T20 WC 2021: Fans inspired India’s ‘Billion Cheers Jersey’ for T20 WC | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-17 480

Recently, India's World Cup jersey was announced, which was informed by BCCI on its Twitter handle to all the Indian viewers. This kit of India has been named 'Billion Cheers Jersey' and this jersey is a tribute to all those Indian spectators who have been supporting their team in every situation for years and whether it is defeat or victory, they always seem to boost their morale. Is. Keeping all these things in mind, this jersey has been made. But there is a very special thing in this jersey of India which all of you as Indian cricket fans should know.

हालही में भारत की विश्व कप की जर्सी की घोषणा की गई जिसे BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाल सभी भारतीय दर्शकों को इस बात की जानकारी दी। भारत की इस किट का नाम 'बिलियन चियर्स जेर्सी रखा गया है और ये जर्सी उन सभी भारतीय दर्शकों के लिए ट्रिब्यूट है जो सालों से अपनी टीम का हर परिस्थितिओं में साथ देते आ रहे है और चाहे हार हो या जीत हमेशा उनका मनोबल बढ़ाते दिखाई देते है। इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए इस जर्सी को बनाया गया है। मगर भारत की इस जेर्सी में एक बेहद ख़ास बात है जो बतौर भारतीय क्रिकेट फैन आप सभी को जानना चाहिए।

#T20WorldCup2021 #IndianWorldCupJersey #RoadtoWorldCup